धर्मशाला, 31 दिसम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी थानांतर्गत चम्बापत्तन मार्ग पर आज सिहोरपाई स्कूल के निकट एक निजी बस की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक तिलकराज ने बताया कि मृतका की शिनाख्त शकुंतला देवी(75) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शकुंतला स्कूल के निकट कहीं जाने के लिये बस का इंतजार कर रही थी और इस दौरान एक निजी बस ने उसे अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस घटना में बस का टायर वृद्धा के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बस चालक के खिलाफ लापरवाही से डाईविंग का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।
बस की चपेट में आने से वृद्धा की मौत