रबी फसलों की बुआई 571.84 लाख हेक्टेयर में हुई

नयी दिल्ली 31 दिसम्बर (वार्ता) देश में रबी फसलों की बुआई 27 दिसम्बर तक 571.84 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गयी है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 536.35 लाख हेक्टेयर थी। किसानों ने गेहूं और मोटे अनाजों की बुआई पर अधिक जोर दिया है जबकि दलहनों की बुआई क्षेत्र पिछले साल से घटा है ।
कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार राज्यों की मिट्टी में नमी की मात्रा में सुधार से रबी फसलों की बुआई में तेजी आई है। गेहूं की बुआई 297.02 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि धान की रोपाई 13.90 हेक्टेयर में हुई है । दलहनों की बुआई 140.13 लाख हेक्टेयर , मोटे अनाजों की 46.66 लाख हेक्टेयर और तिलहनों की बुआई 74.12 लाख हेक्टेयर में हुई है ।
पिछले साल गेहूं की बुआई 270.75 लाख हेक्टेयर , धान की 11.93 लाख हेक्टेयर , दलहन की 136.83 लाख हेक्टेयर , मोटे अनाजों की 42.12 लाख हेक्टेयर तथा तिलहनों की बुआई 74.72 लाख हेक्टेयर में हुई थी ।