नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) विदेशों में सोने-चाँदी में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपये चमककर 40,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। चाँदी भी 320 रुपये की छलाँग लगाकर तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुस्त कारोबार के बीच सोना हाजिर 9.10 डॉलर चमककर 1,523.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,526.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही नरमी से पीली धातु के भाव बढ़े हैं।
वैश्विक स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
सोना 20 रुपये चमका, चाँदी 320 रुपये मजबूत