सुख समृ(ि की कामना

मुजफ्फरनगर। 2019 के दिसम्बर माह की 26 को सवेरे पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ यह इस वर्ष का तीसरा सूर्यग्रहण रहा। सूर्यग्रहण के दौरान लोगों ने दान कर सुख समृद्धि की कामना की। 
1723 अर्थात 2 हजार 296 साल बाद इस तरह का सूर्यग्रहण पडा है जिसमे चन्द्रमा ने सूर्य को पूरी तरह से ढक लिया था। आज सवेरे 7 बजकर 57 मिनट पर सूर्य ग्रहण प्रारम्भ हुआ। ग्रहण से पूर्व ही रात्रि आठ बजे सभी मंदिरों के कपाट बंद हो गये थे। शिवचैक स्थित भगवान शंकर की प्रतिमा को पर्दाेे से ढक दिया गया था। किसी भी मंदिर में रात्रि आठ बजे के बाद सूतक काल होने के कारण पूजा अर्चना नहीं हुई। आज सवेरे इस वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण होने के कारण लोगो मे विशेष कोतुहल था। जगह जगह महानगरों में विभिन्न संगठनों द्वारा इस सूर्यग्रहण को दिखाने की व्यवस्था की गयी थी लेकिन मुम्बई औरबैंगलेरू को छोडकर किसी भी स्थान पर ग्रहण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं पडा। इस दौरान मंदिरों में भजन कीर्तन चलते रहे। घरो में भी लोगों ने अपने बिस्तरों को छोडकर चटाई बिछाकर भजन कीर्तन किये। लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर ग्रहण पूरा होने पर मोक्ष हुआ। इस दौरान दान के लिए लोग घर घर आते रहे। मोक्ष के बाद घरो मे स्थापित मंदिर में मूर्तियों को गंगाजल से स्नान कराकर पूजा अर्चना की गयी। इसी के बाद सभी ने भोजन आदि ग्रहण किया।