शिमला, 03 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल स्पिति जिले में आज फिर भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह दस बजकर 46 मिनट और 52 सेकिंड पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 आंकी गयी है। हांलाकि अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले कल शाम सात बजकर 38 मिनट और 50 सेकिंड पर भूकंप के झटके आए थे, जिसकी तीव्रता 3.7 आंकी गयी थी। दोनों भूकंप का केंद्र बिंदू 32.7 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर मापी गयी है।
बार बार भूकंप के झटकों से ग्लेशियर गिरने और बड़ी विद्युत परियोजनाओं के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। भूकंप के कारण लोगों में भय का माहौल है।
हिमाचल के लाहुल स्पीति जिले में भूकंप के झटके