क्लस्टर बस की स्कूल बस से टक्कर, दो बच्चे घायल

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता)। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में आज सुबह एक क्लस्टर बस ने स्कूली बस में टक्कर मार दी जिसमें दो बच्चे घायल हो गए।



पुलिस ने बताया कि सुबह करीब सात बजे नारायणा स्थित सागर रत्ना लाल बत्ती के पास एक डीटीसी की क्लस्टर बस ने राजेंद्र नगर के सालवन पब्लिक स्कूल की बस में टक्कर मार दी।



स्कूली बस में 27 बच्चे सवार थे जिनमें से दो घायल हुए हैं जिनकी पहचान हर्षदीप कौर और रियान के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।



पुलिस ने मामला दर्ज कर क्लस्टर बस के चालक प्रभात मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।