कुंए से मिले युवक-युवती के शव

हिम्मतनगर, 05 जनवरी  गुजरात में साबरकांठा जिले के इडर क्षेत्र में कुंए से एक युवक और एक युवती के शव मिले हैं।
पुलिस ने रविवार को बताया कि नाना कोटडा गांव में जयंतीभाई सुथार की सूचना पर उनके खेत के कुंए से शनिवार देर रात दो शव बाहर निकाले गए। मृतको की पहचान इसी गांव निवासी विराज वी. वाघरी (20) और अनिताबेन बा. वाघरी (19) के रूप में हुयी है। आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों ने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है