कुशीनगर, 17 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के विशुनपुरा क्षेत्र में बकरी चराने गया एक 10 वर्षीय बालक की बड़ी गंडक नहर डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माधोपुर निवासी आजाद का 10 वर्षीय पुत्र शाह आलम बृहस्पतिवार गांव के पास बड़ी गंडक नहर के किनारे बकरी चरा रहा था। शाम के समय अचानक एक बकरी नहर के किनारे गई ,जब उसे हांकने गया तो शाह आलम का पैर फिसला और नहर में गिर गया।
उन्होंने बताया कि आस पास मौजूद लोग बालक को नहर से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुशीनगर में बकरी चराने गये बालक की बड़ी गंडक नहर में डूबने से मृत्यु