लखनऊ 17 जनवरी (वार्ता)। सैन्य संबंधो को प्रगाढ़ करने की दिशा में भारत के दौरे पर आये रूस की सेना के एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आगरा का दौरा किया और सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल का दीदार किया।
मध्य कमान के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रीक्ट के मिलिट्री रेलवे सर्विस निदेशालय के प्रमुख मेजर जनरल एन्ड्रे कोलोव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय रूसी सैन्य प्रतिनिधिमंडल 15 जनवरी को दिल्ली पहुंचा था जहां वे सेना के आयुध सेवाओं के महानिदेशक एवं सर्विसेज ट्रांस्पोर्ट के महानिदेशक से मिले।
प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को आगरा पहुंचा और सेना के लाॅजिस्टिक संस्थानों जैसे आर्मी बेस वर्कशाप तथा केन्द्रीय आयुध डिपो का भ्रमण किया जहां उन्हे सेना के महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिकल एवं तकनीकी उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले इनलाॅजिस्टिक संस्थानों के आधुनिकीकरण के बारे में जानकारी दी गई।
शुक्रवार को दिल्ली वापसी से पहले प्रतिनिधिमंडल ने खूबसूरत ताजमहल का दीदार किया और आगरा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
उन्होने बताया कि भारत एवं रूस के बीच एक मजबूत रणनीतिक, सैन्य, आर्थिक एवं राजनयिक संबंध है जो आने वाले समय में विकास के लिए कारगर सिद्ध होगा।
रूसी प्रतिनिधिमंडल ने किया आगरा का दौरा