सारा से मिलाने के लिए रणवीर के अहसानमंद हैं कार्तिक आर्यन


मुंबई 18 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि सारा अली खान से उन्हें मिलाने के लिये वह रणवीर सिंह के अहसानमंद हैं।
रणवीर सिंह ने एक इवेंट के दौरान सारा और कार्तिक को मिलवाया था और दोस्ती करवाई थी। कार्तिक इसके लिए रणवीर का एहसान मानते हैं। सारा ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है, तभी से उनका नाम कार्तिक के साथ जोड़ा जाने लगा था और वह लाइमलाइट में आ गई थीं।
कार्तिक से जब उनकी सारा के साथ पहली मुलाकात और उसमें रणवीर के रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘रणवीर ने बहुत अच्छे से दोस्ती करवाई थी। वह खुद भी काफी जिंदादिल हैं तो इसलिए जिस तरीके से उन्होंने हम दोनों को मिलवाया था उसकी वजह से काफी मीम्स भी बने थे। मैं बहुत खुश हूं कि रणवीर ने हमें मिलवाया और हमारे रिश्ते के लिए एक मीडिएटर बने।
कार्तिक और सारा इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ में नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।