सीएए का विरोध करने वालों को सपा देगी पेंशन: चौधरी

देवरिया,03 जनवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविन्द चौधरी ने आज कहा कि राज्य में सपा की सरकार आने पर नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) का विरोध करने वालों को संविधान रक्षक के रूप में पेंशन दिया जायेगा।
श्री चौधरी ने :यूनीवार्ता: से बातचीत में केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि पार्टी की सरकार बनी तो बंगलादेशियों को बाहर नहीं निकाला जायेगा । उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में सपा ने सीएए के खिलाफ आंदोलन किया है। कांग्रेस ने नहीं । उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया मुख्य विपक्षी दल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रियंका और कांग्रेस को आगे ला रही है।
उन्होंने सीएए का विरोध करने वालों संविधान रक्षक कहा। श्री चौधरी ने कहा कि सपा ऐसे लोगों को सम्मानित भी करेगी और पेंशन भी देगी । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने का काम पुलिस,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी ने किया है । इसलिए पार्टी मांग करती है कि हिंसक घटना की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से हो ।
श्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रह रहे बंगलादेशियों को नहीं निकाला जाना चाहिए । ये शरण में आ गये हैं। उनकी रक्षा करनी चाहिए। हम रक्षा करने वाले लोग हैं। इसलिए सपा का विरोध हो रहा है। सीएए के विरोध में पूरे प्रदेश में सपा ने ही आन्दोलन किया है।