विश्व पुस्तक मेला चार से 12 जनवरी तक


नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) विश्व पुस्तक मेले का आयोजन चार से 12 जनवरी तक राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा जिसका उद्घाटन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद प्रसाद शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस बार मेले की थीम 'महात्मा गांधी: लेखकों के लेखक' होगी। इस बार मेले में कोई अतिथि देश नहीं होगा। मेले में 600 प्रकाशकों के 1300 से अधिक स्टाल होंगे और 23 देश भाग लेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रगति मैदान में निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए किसी अतिथि देश को आमंत्रित नहीं किया गया है। निर्माण कार्य की वजह से उन्हें असुविधा होगी।