२०वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित श्री शुकदेव आश्रम में ब्रह्मालीन दंडी स्वामी योगेश्वर आश्रम महाराज की २०वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों साधु-संतों व भक्तों ने श्रद्धांजलि देकर शत-शत नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मालीन दंडी स्वामी योगेश्वर आश्रम महाराज एक सच्चे विद्वान संत थे, जिन्होंने संस्कृत शिक्षा के माध्यम से अज्ञान के अंधकार को दूर करने का सराहनीय कार्य किया है। सच्चा संत वह है जो सद्गुणों से संपन्न हो तथा अपने शिष्यों को सन्मार्ग दिखाता हो। सत्कर्म की प्रेरणा देता हो। आचार्य हरि शंकर ने कहा कि हमें संत-महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम को आचार्य सुनील शास्त्री, बिजेंद्र शास्त्री, रामफल मलिक, जसविद्र सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व पाठ पारायण का आयोजन किया तत्पश्चात सैकड़ों साधु संतों व भक्तों ने ब्रह्मलीन दंडी स्वामी योगेश्वर आश्रम महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। यजमान के रूप में चै. युद्धवीर सिंह व चै. विरेंद्र सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विशाल राठी, शेखर , सत्यम, संजीव पांडेय, आचार्य सुमन कृष्ण शास्त्री, आचार्य माधव शास्त्री आदि मौजूद रहे।