83 लोगों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज व होण्डा मोटर्स द्वारा जिले
के गांव जौड़ी स्थित अल्पाइन पब्लिक स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य
जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 83 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की
जांच कराई और उन्हें निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। संस्था की बीके
मंजू ने बताया कि शिविर में आए रोगियों के स्वास्थ्य की जांच डा. मोहित
ढ़ींगरा, डा. मोहित गुप्ता, राकेश कुमार, संजीव कुमार, डा. राकेश बाबू,
डा. दुर्गेश व उनकी टीम द्वारा की गई। डा. दुर्गेश ने  कहा कि व्यसन न
केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, अपितु संबंधों में भी कटुता पैदा
करते हैं। व्यसनमुक्त बनाने में राजयेाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
राजयोग से मन सशक्त एवं सहज ही एकाग्र होता है। आध्यात्मिकता जीवन जीने
का एक श्रेष्ठ मार्ग दर्शाता है। लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
शिविर को सफल बनाने में संस्था की बीके सुधा, रेखा, वन्दना, निर्मला,
सुभाष व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।