अवैध हथियारों के बलपर परिवार को बंधक बनाकर लूट करने वाले चार डकैत गिरफ्तार, एक फरार


गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर कि पक्की सूचना पर थानाक्षेत्र के ईदगाह बस्ती इलाके निवासी नसीमुद्दीन के यहां घर में पड़ी डकैती का पर्दाफाश करते हुए चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक शातिर डकैत पुलिस को चकमा देकर तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्त गणों ने अपना नाम मुजम्मिल पुल कलवा अंसारी, दूसरे ने आजाद उर्फ मोनू पुत्र सलीम, तीसरे ने दिलशाद पुत्र रहमइलाही निवासी थाना मुरादनगर तथा चौथे ने नूर मो पुत्र सगीरूद्दीन निवासी थाना भोजपुर बताया है। आपको बताते चलें कि गत् 21 दिसंबर कि रात्रि पीड़ित नसीमुद्दीन के यहां अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों के बलपर परिवार को बंधक बनाकर डकैती डाल दी गई थी। जिसके उपरांत पीड़ित नसीमुद्दीन ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना मुरादनगर में एक लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। गौरतलब है कि डकैती की वारदात को मद्देनजर रखते थाना मुरादनगर पुलिस पहले से और ज्यादा सतर्क हो गई थी और उसने काफी प्रयास के बाद डकैती की वारदात का पर्दाफाश करते हुए डकैती डालने वाले चार अभियुक्त गणों को पाइपलाइन रोड के एनटीपीसी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया हैं। जबकि, इनका एक शातिर साथी थाना लोनी निवासी साजिद पुलिस को चकमा देकर तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया हैं। दरअसल, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पाइपलाइन रोड के किनारे पड़ी सीढ़ी को नसीमुद्दीन के यहां उसके घर की खिड़की पर लगा दिया था, और फिर उसके घर में घुसकर अवैध हथियारों के बलपर उसके परिवार को बंधक बना लिया था तथा पीड़ित नसीमुद्दीन के यहां से 55,000 रुपए की नगदी, दो मोबाइल फोन और दो सोने के कुंडल लूट लिए थे। एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता पड़ा कि अभियुक्त दिलशाद मलिक पीड़ित नसरुद्दीन के यहां घर पर दावत खाने गया था। जिसके उपरांत अभियुक्त ने पूरे घर की रैकी कर ली थी, जिसके पश्चात अभियुक्त दिलशाद ने अपने साथी मुजम्मिल से मिलकर रात्रि में ही लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना ली थी, और फिर अभियुक्त गण पूरी योजना के तहत देर रात्रि टूटी खिड़की के रास्ते घर में घुस गए थे। क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अंशुल जैन के मुताबिक अभियुक्त गणों ने अवैध हथियारों के बलपर परिवार के बच्चों को बंधक बना लिया था, और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के अनुसार अभियुक्त गणों के विरुद्ध दर्ज मुकदमें के अनुकूल कानूनी-कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया है, और फरार अभियुक्त साजिद की तलाश शुरू कर दी है।