नोएडा। नोएडा सेक्टर-73 में एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। आग ने देखते देखते भयानक रूप ले लिया। गाड़ी चला रहे हैं शख्स ने आग की चिंगारियां को देखते ही गाड़ी से कूदकर जान बचाई। आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फिर स्टेशन को दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां जब तक आग पर काबू पाती तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी।
जानकारी के अनुसार आई-10 गाड़ी अंकित गुप्ता की है। अंकित गुप्ता का कहना है कि वे अपने ऑफिस से घर जाने के लिए निकले थे। जब वे सेक्टर-73 के पास पहुंचे। उसी समय गाड़ी के इंजन से एक आवाज हुई और गाड़ी में धुआं उठने लगा। जब उन्होंने बोनट खोल कर देखा। उसमें आग लगी हुई थी, वह तुरंत गाड़ी से दूर हो गए। गाड़ी में सीएनजी लगा हुआ था और उसी में कोई गड़बड़ी होने से गाड़ी में आग लगी थी। गाड़ी में अचानक आग लगने के कारण वह मात्र अपना बैग और फोन ही निकाल पाए तब तक गाड़ी में भयानक आग लग गई। अंकित गुप्ता ने इस हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल नंबर और फायर विभाग को दी। सूचना मिलने पर फायर विभाग की मौके पर पहुंच गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कार जलकर स्वाह हो चुकी थी।
चलती कार में अचानक लगी आग, बाल बाल बचा युवक