राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। धार्मिक संस्था श्री श्याम बजरंग परिवार ट्रस्ट द्वारा कल
शनिवार को गौशाला मैदान में 13वें गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन
किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में भजन
गायक जतिन विनोद अग्रवाल, वृन्दावन धाम से बृज रसिका पूनम दीदी, महावीर
शर्मा, धीरज बावरा, हरमिन्दर सिंह व शुभम ठाकरान श्याम बाबा का गुणगान
करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुशील भारद्वाज शामिल
होंगे। विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। गौवर्धन की विशेष पूजा के
अलावा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के
लिए संस्था के नितिन अग्रवाल, अमन अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अमित गोयल, मनीष
जैन, शुभम अग्रवाल व कमल किशोर कौशिक आदि जुटे हुए हैं।
गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन कल