होण्डा के आंदोलनरत श्रमिकों के समर्थन में रैली कर विधायक व उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। नौकरी बचाने के लिए पिछले डेढ़ माह से धरने पर बैठे होण्डा
मोटर्स के अस्थायी श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को टे्रड
यूनियन काउंसिल व अन्य श्रमिक संगठनों की बैठक का आयोजन कमला नेहरु पार्क
में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। श्रमिक नेता
अनिल पंवार, सुरेश गौड़ व कुलदीप जांघू ने बताया कि सभी श्रमिकों ने
एकत्रित होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया और
स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया,
जिसमें मांग की गई कि धरने पर बैठे श्रमिकों को न्याय दिलाया जाए और
कंपनी प्रबंधन को आदेश दिए जाएं कि प्रबंधन श्रमिकों को बेरोजगार न करे।
रैली को श्रमिक संगठन एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड बलदेव घनघस, राजू
चौहान, परशुराम, संदीप, नरेश कुमार, राम निवास यादव आदि ने भी संबोधित
किया। श्रमिक नेताओं ने बताया कि मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त
को भी होण्डा के आंदोलनरत श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा
गया। विधायक सुधीर सिंगला व उपायुक्त ने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि
शीघ्र ही आंदोलनरत श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।