झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: हो सकता है बड़ा उलटफेर, जानिए 5 चर्चित सीटों में कौन आगे, कौन पीछे


झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस गठबंधन को बढ़त और बीजेपी बहुमत के आंकड़ों में पिछड़ती दिख रही है। विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है। लेकिन शुरूआती रूझान बड़े सियासी उलफेर की ओर संकेत दे रहे हैं। इन सब के बीच जारखंड की पांच ऐसी सीटें हैं जहां के परिणाम पर हर किसी की नजर है। एक तरफ जहां सत्ता बरकरार रखने की चुनौती के साथ रघुबर दास जमेशदपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं जहां उन्हें अपनी ही सरकार में मंत्री रहे सरयू राय की बगावती चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महागठबंठन के सीएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन दो सीटों (बरहेट और दुमका) पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उन झारखंड की कुछ चर्चित सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है। 


अपने की चुनौती में फंसे रघुवर बचा पाएंगे अपना किला


जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री रघुबर दास आगे चल रहे हैं। उन्हें यहां अपनी सरकार में मंत्री रहे सरयू राय से चुनौती मिल रही है। बीजेपी ने सरयू राय का टिकट काटा तो उन्होंने बगावत करते हुए रघुबर के खिलाफ मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया। वहीं चर्चित कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ भी यहां से रघुबर को चुनौती दे रहे हैं लेकिन चुनावी मैदान में कोई खास करिश्मा करते नहीं दिखाई दे रहे हैं और चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता माने जाने वाले गौरव वल्लभ वही शख्स हैं, जिन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से एक टीवी डिबेट के दौरान पूछा था कि 5 ट्रिल्यन में कितने जीरो होते हैं।


बरहेट में हेमंत का जलवा रहेगा कायम या मोदी की रैली से मिलेगा सिमोन को जनआशीर्वाद


शिबू सोरेन के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर आगे चल रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दुमका में हार के बावजूद जेएमएम के पास यह गढ़ बरकरार रहा था। सोरेन को जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी की तरफ से य़हां सिमोन मालतो प्रत्याशी हैं जिनके लिए पीएम मोदी ने रैली भी की थी। ऐसे में यहां का मुकाबला दिलचस्प है।


बरहेट में हेमंत का जलवा रहेगा कायम या मोदी की रैली से मिलेगा सिमोन को जनआशीर्वाद


शिबू सोरेन के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट पर आगे चल रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दुमका में हार के बावजूद जेएमएम के पास यह गढ़ बरकरार रहा था। सोरेन को जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की तरफ से सीएम फेस के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी की तरफ से य़हां सिमोन मालतो प्रत्याशी हैं जिनके लिए पीएम मोदी ने रैली भी की थी। ऐसे में यहां का मुकाबला दिलचस्प है।