नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में मंगलवार को इनमें टिकाव देखा गया। खाद्य तेलों के साथ ही चीनी और गेहूँ के दाम भी गत दिवस के स्तर पर स्थिर रहे। चने में तेजी और दालों में मिश्रित रुख रहा।
तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा 82 रिंगिट उतरकर 3,046 रिंगिट प्रति टन रह गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.28 सेंट की गिरावट में 35.17 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में गत दिवस की बड़ी तेजी के बाद आज सरसों तेल, मूँगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के दाम में टिकाव रहा।
खाद्य तेल, चीनी, गेहूँ स्थिर, चना मजबूत, दालों में घटबढ़