नोएडा। सेक्टर 74 सुपर टेक केपटाउन ग्रुप सोसायटी नोएडा में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के पॉजिटिव संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आया है। उस शख्स को GIMS में भर्ती कराया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह द्वारा एडवाजरी भी जारी की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सुपरटेक केपटाउन ग्रुप हाउसिंग सेक्टर 74 नोएडा के संपूर्ण परिसर व समस्त आवासीय टावर को दिनांक 21 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 23 मार्च की प्रातः 7:00 बजे तक अस्थाई रूप से सील किए जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है।
उक्त अवधि में आवासीय परिसर में रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने अपने आवासीय फ्लैट में ही रहेंगे। आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिसूचना के प्रस्ताव 15 में व्यवस्था के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अधीन दंडनीय अपराध समझा जाएगा।
उन्होंने कहा है कि किसी अपरिहार्य स्थिति में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 80 7662 3612, 63 96 776904, अनुराग भार्गव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नंबर 892019 1803 से संपर्क कर सकते हैं। उक्त नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की भी जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने लोगों से सहयोग देने की भी अपील की है।
इस संबंध में समाजसेवी शैलेंद्र वर्णवाल ने राष्ट्रीय शान को बताया कि जिस शख्स को कोरोना वायरस पाया गया है, वह कई दिनों से सेक्टर में खुलेआम घूम रहा था। कई लोगों ने उसे चिकित्सा जांच कराने को कहा तो उसने कहा कि मैं स्वयं निपट लूंगा। बर्नवाल ने कहा कि इस तरह शख्स का खुले आम घूम कर कोरोना फैलाना बेहद ही चिंता की बात है।