लास एंजिलिस। अमेरिकी तैराकी ने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति से तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है।
अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिये।
अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।