पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच वकार यूनिस का बड़ा बयान


नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि अगर वह निर्धारित लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पाये तो उन्हें इस्तीफा देने से भी गुरेज नहीं होगा।वकार का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ तीन साल का अनुबंध है। उन्होंने कहा कि वह एक साल के बाद गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। उन्होंने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ से कहा, ‘‘मैं एक साल के बाद खुद की समीक्षा करूंगा और स्पष्ट कर दूं कि अगर हम अपना काम अच्छी तरह नहीं करते हैं तो मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा और मैं इस्तीफा दे दूंगा। मेरे निर्धारित लक्ष्य हैं।