किसान मसीहा को किया नमन

मुजफ्फरनगर। किसान मसीहा, मजदूर हितैषी एवं विद्वान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री चै. चरण सिंह जी का 117वां जन्मदिवस धूमधाम पूर्वक एवं उत्साह से चै. चरण सिंह भवन वर्मा पार्क मे मनाया गया। सर्वप्रथम दस बजे यज्ञ हुआ। यज्ञ के ब्रहमा गजेन्द्र राणा तथा यजमान रामपाल वर्मा एव जगदीश बालियान रहे। यज्ञ के पश्चात चै. चरण सिंह के जीवन की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उनकी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, परिश्रमी जीवन, राजनीति में दक्षता तथा गरीब किसान मजदूरों की भलाई के लिए किये गये कार्याे की प्रशंसा की तथा उनके जीवन के आदर्शो को आज के जीवनमें प्रांसगिक बताया। इसके बाद चै. चरण सिंह की मूर्ति पर पुष्प मालाएं समर्पित की। इस आयोजन में मुख्य रूप से सुंदरपाल सिंह, धर्मवीर मलिक, अनिल चैधरी मुन्नू, ब्रजवीर ंिसह एडवोकेट, देवी सिंह, भोपाल सिंह, जगदीश मलिक, मनोज राठी, इन्द्रपाल सिंह, देवेंद्र अहलावत, युद्धवीर सिंह, रणवीर सिंह दरोगा, हरपाल सिंह निर्वाल, रमेश कुमार, चन्द्रवीर सिंह, जोगेंद्र वर्मा, केडी वर्मा, उमादत्त शर्मा, पदम सिंह तोमर, किरणपाल सिंह, देशपाल तोमर, विरेंद्र पंवार, नरेंद्र सिंह मलिक, ब्रहमपाल सिंह, रिषीपाल सिंह, सतेंद्र उज्जवल के अलावा विरेन्द्र वर्मा विचार मंच के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे।