कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण का हुआ कार्यक्रम


ग्रेटर नोएडा के आईआईएमटी कॉलेज में आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी ने छात्रों से कहा कि जिन छात्रों की उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से आप जनता को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। वहीं कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल डीएम को भरोसा दिलाया कि हमारे कॉलेज की तरफ से पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण के कैंपेन को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाया जाऐगा। वहीं जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आगे कहा कि किसी भी लोकतंत्र की नीव मतदाता रखता है। शासन की तरफ से सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को जागरुक करने के लिए इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कोई भी व्यक्ति ऑन लाईन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में आपना नाम दर्ज कर सकता है। उन्होंने कहा कि कई स्तर पर समाज को जागरुक करने के लिए छात्रों को समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। प्रदूषण और यातायात की वजह से हम सभी को परेशानी हो रही है। इस को लेकर भी छात्र समाज के लिए काम कर सकते है। इस मौके पर इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रसून दिवेदी, अपर जिलाधिकारी एम.एन उपाध्याय, तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह सहित कॉलेज के अनेक छात्रों और विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।