मांगांे केा लेकर दिया धरना


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आहवान पर लेखपाल संघ शाखा  जनपद मुजफ्फरनगर का प्रदेश स्तरीय 8 मांगो के समर्थन में जिला मुख्यालय  धरना प्रदर्शन जारी  रहा। 
  धरने की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार ने की तथा संचालन भूपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि सरकार लेखपाल संवर्ग की मांगो के सम्बंध मे बार-बार  प्रदेश नेतृत्व को शासनादेश जारी करने का झूठा आश्वासन देती रही पी.विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति  काडर रीव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ते, राजस्व लेखपाल का नाम परिवर्तन , राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रख्यापित किया जाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लेखपालो को 18 रूपये प्रति लाभार्थी भुगतान किया जाना सम्मलित है। सरकार द्वारा बार-बार प्रदेश पदाधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत भी शासनादेेेेश जारी करने मे कोई रूचि नही दिखा रही है।   धरने में संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद मुजफ्फरनगर के जिलामंत्री कुलदीप शर्मा धरने सभा पर उपस्थित हुए और अपने सभी घटक संगठनो के साथ नैतिक समर्थन देने की घोषणा की एवं आवश्यक्ता पडने पर सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष खचेडू खॉं राणा, जिला उपमंत्री  विनोद कुमार, सियानन्द, अनिल कुमार सिह, केशव मोर्या, हुसन कमाल, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, संजीव मलिक, प्रदीप सैनी, विनोद कुमार आदि मौेेजूद रहे।