मोदी कैबिनेट की बैठक जारी, अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की बारी


नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर पूरे देश में घमासान मचा है। इन सब के बीच मोदी सरकार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर की ओर कदम बढ़ा रही है। मोदी कैबिनेट की बैठक दिल्ली में जारी है। जिसमें एनपीआर पर मुहर लग सकती है। एनपीआर के तहत हर नागरिक का पंजीकरण होना जरूरी है। एनपीआर में ऐसे लोगों का लेखा जोखा होगा, जो किसी इलाके में 6 महीने से रह रहे हों। हर नागरिक के लिए रजिस्टर में नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा।


बता दें कि इससे पहले एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि एनपीार भी देशभर में एनआरसी लाने का ही एक हिस्सा है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस मसले पर बीजेपी पर निशाना भी साधा और ट्विटर पर पूरे मुद्दे को समझाने की कोशिश की।