पिनराई विजयन सीएए के मुद्दे पर करेंगे राजनीतिक दलों और संगठनों की बैठक


तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नागरिकता संशोधन अधिनियम पर लोगों में 'गंभीर' चिंता के आलोक में 29 दिसंबर को विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक -धार्मिक संगठनों की बैठक करेंगे। मंगलवार को यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इंस संबंध में विभिन्न दलों और संगठनों को पत्र भेजा गया है। विजयन ने पत्र में कहा है, ''धर्म के आधार पर नागरिकता का निर्धारण संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों एवं धर्मनिरपेक्ष विचारों के विरूद्ध है।''




यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब महज कुछ दिन पहले ही माकपा नीत सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में संयुक्त प्रदर्शन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को और मजबूत किया जाना चाहिए तथा इस कानून के संबंध में लोगों की चिंता को परिलक्षित करने वाली एकता विकसित की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित बैठक का उद्देश्य इस मुद्दे पर चर्चा करना है।