प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट के वितरण के लिए प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने किया पेटीएम के साथ समझौता

राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल योजना को साकार करने के
लिए बीमा क्षेत्र में कार्यरत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने
प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट के वितरण के लिए पेटीएम के साथ समझौता किया है।
संस्था के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत नंदा व अमित नय्यर का कहना है
कि संस्थाएं तकनीकी रुप से उपभोक्ता के साथ जुडऩा चाहती हैं। यह समझौता
पेटीएम उपभोक्ता को जीवन बीमा खरीदने और अपने परिवारों को वित्तीय
सुरक्षा प्रदान करने की उनकी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक
सुविधाजनक मार्ग प्रदान करता है। वर्तमान समय में उपभोक्ताओं द्वारा
ऑनलाईन सुविधाओं का प्रयोग किया जा रहा है। करीब 40 करोड़ से अधिक पेटीएम
के उपभोक्ता सदस्य हैं। संस्थाओं ने फ्लैगशिप प्रोटेक्शन उत्पाद को
पेटीएम ऐप पर पेश करने के लिए इंटीग्रेट किया है, जिन उपभोक्ताओं ने पहले
ही पेटीएम में अपना केवाईसी प्रमाणीकरण पूरा कर लिया है, वे पेपरलेस
ऑन-बोर्डिंग अनुभव का लाभ उठा सकते हैं और कुछ ही मिनटों में उत्पाद की
इन-ऐप पर्चेज कर सकते हैं। पेटीएम में उपभोक्ताओं आसानी से और सुरक्षित
लेनदेन करने के लिए डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे
हैं।