सरकार और समाज के संयुक्त प्रयास से बड़ी आबादी तक पहुंचा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: नड्डा


नयी दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कहा कि समाज के सहयोग के बिना सरकार का प्रयास सफल नहीं होता और सरकार के प्रयास में समाज का जुड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयासों से भारत की बड़ी आबादी मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल हो चुकी है। दिल्ली के रोहिणी में आयोजित भाजपा चौपाल के 100वें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, '' पार्टी के चौपाल कार्यक्रम ने जो सामाजिक प्रयास किया है, वह अनुकरणीय है। ''उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे व्यवसायियों के लिए पेंशन योजना शुरु की है।




पीएम किसान सम्मान योजना के तरह किसानों को हर साल छह हजार रुपये देने की भी योजना बनाई है।भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों के दायरे से बाहर लोगों को सरकार ने बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचाया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जिसका अर्थ है कि भारत की लगभग 20% आबादी इन योजनाओं में शामिल हो चुकी है।  नड्डा ने कहा कि 2014 में जब मोदी जी ने जब सत्ता संभाली थी तब बैंक के खाताधारकों की संख्या सिर्फ पौने तीन करोड़ थी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन योजना चलाई, उसके बाद बैंक के खाताधारकों की संख्या 38 करोड़ हो गई है और आज जनधन खाताधारकों के 90 हजार करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं।  उन्होंने चौपाल की प्रेरणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेने की बात कही।