सीएए व एनआरसी के समर्थन में संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया गोष्ठी का आयोजन


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर
(एनआरसी) के समर्थन में सामाजिक संस्था संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति
द्वारा सैक्टर 7 स्थित स्कूल के प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन समिति
के संयोजक महावीर भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में
मुख्य वक्ता के रुप में मेवात गतिविधि प्रान्त संयोजक श्यामसुंदर शामिल
हुए। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा कि देश की
मूलभूत सुविधाओं पर सबसे पहले हक देश के मूल निवासियों का है, घुसपैठियों
का नहीं। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों पर देशद्रोह का
मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। संशोधित कानून को लागू करने के साथ ही पूरे
भारत में एनआरसी लागू किए जाने की मांग करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून
को भी तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की है। महावीर भारद्वाज ने
कहा कि नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश में अफवाह फैलाई जा रही है, जो
सरासर गलत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश की संपत्ति को नुकसान
पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जानी
चाहिए। संगोष्ठी का संचालन विहिप के ब्रह्म प्रकाश कौशिक ने किया। इस
अवसर पर राजीव मित्तल, ब्रजमोहन गोयल, रामबहादुर सिंह, परविन्दर, गगनदीप
चौहान, विक्रम चौहान, यशवन्त शेखावत, शम्मी अहलावत, अभिषेक गौड़, मीनू
शर्मा, गीता कश्यप, दिनेश राघव, संतोष कुमार, संत कुमार, अश्विनी शर्मा,
कृष्ण कुमार, मनोज शर्मा, हरि ओम, बृजेश कुमार, सोनू, विक्रम, प्रवीण,
श्रीनिवास ओझा, सत्यनारायण गुप्ता आदि मौजूद रहे।