स्कूल बंद करने का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर जारी करने वाले दो छात्र गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के नाम से 23 और 24 दिसंबर को स्कूल बंद करने का फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर जारी करने वाले सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत सोमवार रात मामला दर्ज किया। मंगलवार सुबह पुलिस ने 12वीं कक्षा के दो छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया। जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं। उन्हें जुवनाइल अदालत में पेश किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के पुराने पत्र को एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया। उस पत्र में 23 व 24 दिसंबर को जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने का आदेश था। सिंह ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि फर्जी पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने में केवल इन दोनों छात्रों का हाथ है या कुछ और लोग भी इसमें शामिल हैं।