टैक्सी चालाजक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। टैक्सी ड्राइवर का अपरहरण करके उसकी हत्या करके कार छीनने की
वारदात को अन्जाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है।
आरोपियों ने ब्लेड से गले पर चोटें मारकर व कम्बल से गला घोंटकर हत्या की
वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 23
नवम्बर को पालम विहार थाना पुलिस चौकी अंसल टाउनशिप में उत्तराखंड मूल के
सुरजन सिंह चौहान उर्फ अर्जुन ने शिकायत दी कि वह ट्रैवल नामक एजेंसी
चलाता है। उसके पास 10 कमर्शियल कारे है, जिन्हे चलाने के लिए उसने
ड्राईवर रख रखे है। उसका एक ड्राईवर जयपाल करीब एक साल से उसके पास काम
कर रहा है। जो दिनांक 21 नवम्बर को एक व्यक्ति दानेश को छोडने के लिए
पालम विहार गुरुग्राम गया था। जो दानेश को छोडकर गाडी सहित वहां से निकल
गया लेकिन जयपाल न ही तो वापिस आया और न ही अपने रिहायशी शिशपाल विहार
पहुंचा। जिसे वह आज तक तलाश करते रहे जो उन्हें नही मिला। पालम विहार
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने उसके मोबाईल फोन को
कॉल डिटेल निकलवाकर उसे ढूढनें के हर सम्भव प्रयास किए गए। 7 दिसम्बर को
पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि कार चालक जिस कार को लेकर गया था वह थाना
अकराबाद, जिला अलीगढ, उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा 3 आरोपियों के कब्जे से
बरामद की गई है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा एक और लिखित शिकायत
दी गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया कि उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा जिन
आरोपियों के कब्जे से इसकी कार बरामद हुई थी। उसे शक है कि उन्ही
आरोपियों ने उसकी कार के चालक जयपाल का अपहरण करके उसकी हत्या की है।
पुलिस ने 3 आरोपियों को न्यायालय परिसर से काबू करने में बङी सफलता हासिल
की है, जिनकी पहचान साकिब अन्सारी, पंकज सिंह व प्रिन्सपाल के रुप में
हुई। आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत
रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होनें
थाना पालम विहार के एरिया से एक कार चालक से लिफ्ट मांगी थी। कार चालक का
अपहरण करके उन्होनें कार चालक को अपने एक साथी के मकान कानपुर,
उत्तर-प्रदेश में बन्दी बनाकर रखा हुआ है तथा उससे उसकी कार छीन ली थी,
जिस कार सहित उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपियों द्वारा किए गए उक्त खुलासे के बाद पुलिस टीम आगामी कार्यवाही के
लिए जब आरोपियों के साथ कानपुर उत्तर-प्रदेश जाने के लिए गुरुग्राम से
निकली तो आरोपियों ने बतलाया कि कार चालक को उन्होनें बन्दी बनाकर कानपुर
नही रखा। कार चालक से लिफ्ट लेने के बाद इन्होनें उसके गले पर ब्लेड से
हमला किया और कम्बल से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद
मृतक को उन्होनें शंकर चौक से हनुमान मन्दिर वाले रास्ते में सङक के साथ
झाङियों में डालकर उसे पत्थरों से ढक दिया। उसके बाद उन्होनें मृतक का
मोबाईल व उसकी गाङी लूटकर चले गए। आरोपियों को पुन: अदालत के सम्मुख पेश
किया गया व आरोपियों को फिर से 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमण्ड पर लिया
गया। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर कार चालक जयपाल सिंह की डैड बॉडी को
झाङियों में से पत्थरों के नीचे से निकालकर मृतक का पोस्ट मार्टम कराया
गया व मृतक को उनके परिजनों के हवाले किया गया। आरोपियों द्वारा कार चालक
की हत्या करने में प्रयोग किया गया कम्बल भी मृतक की डैड बॉडी वाले स्थान
से ही पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में
यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी साकिब व प्रिन्सपाल उद्योग विहार में एक कंपनी
में काम करते थे इसी दौरान इनकी आपस में मुलाकात हुई थी। आरोपी पंकज की
मुलाकात प्रिन्सपाल से एक होटल में हुई थी। इस प्रकार ये तीनों आपस में
एक दूसरे को जानते थे। वारदात से 4/5 दिन पहले आरोपी प्रिन्सपाल ने नौकरी
छोङ दी थी तथा आरोपी साकिब ने उस दिन कंपनी से छूट्टी की हुई थी। आरोपी
पंकज पहले किसी होटल में नौकरी करता था, किन्तु उसने भी नौकरी छोङी हुई
थी। उन्होनें योजना बनाकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया था।
आरोपियों के खिलाफ उत्तर-प्रदेश में पहले में लूट, उपहरण, हत्या का
प्रयास व अवैध हथियार के 4 मामले दर्ज है। आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर
है। जिनसे अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त
अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई ब्लेड व मृतक का
मोबाईल फोन बरामद किया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ जारी है।