ठंड का सितम जारी


खतौली। रात से चारों ओर छाया कोहरा रविवार सुबह तक पसरा रहा। ११ बजे तक नेशनल हाईवे-५८, मेन रोड, बुढ़ाना रोड, मीरापुर रोड, जानसठ रोड, चंदसीना रोड, बुआड़ा रोड और चैधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर वाहन हेड लाइट, फ्लैशर लाइट, इंडीकेटर जलाकर धीमी गति से चलते नजर आए। दिनभर कड़ाके की ठंड रही। सूरज कोहरे की चादर चीरकर बाहर निकला, लेकिन वह लोगों को ठंड से निजात नहीं दिला सका। शाम को दिन ढलने से पहले ही सर्द हवा चलनी शुरू हुई तो लोगों को कंपकपी छूट गई। दिन ढलने से पहले ही बाजार बंद हो गए। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोगों ने कई-कई गर्म कपड़े पहने। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव या हीटर का सहारा लिया। उधर गरीब बेसहारा और बेघर लोगों व यात्रियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए दस स्थानों पर अलाव जलवाए। हालांकि रैन बसेरा खाली पड़ा रहा। वहां कोई भी बेघर या बेसहारा व्यक्ति विश्राम करने नहीं पहुंचा।