नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता)। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिये गये विवादित बयान को देखते हुए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने का आदेश है। आयोग का यह आदेश बुधवार को तत्काल प्रभावी हो गया और अगले आदेश तक मान्य रहेगा ।
श्री ठाकुर ने रिठाला में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान “देश के गद्दारों को, गोली मारो... को।” का नारा लगवाया था।
श्री वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन को लेकर विवादित बयान दिया था जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ा ऐतराज जताया था। दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की थी।
अनुराग और प्रवेश को भाजपा स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर निकालने का आदेश