हाजीपुर 22 जनवरी (वार्ता)। बिहार के वैशाली जिले में जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतह गांव के निकट अपराधियों ने एक ट्रक के अलावा उस पर लदी 50 लाख रुपये मूल्य की दवा लूट ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दवा लेकर समस्तीपुर जिले के पटोरी जा रहे ट्रक को कल देर रात छह अपराधियों ने पीछा कर चकफतह गांव के निकट रोक लिया। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चालक और सहचालक को ट्रक से नीचे उतार दिया और 50 लाख रुपये मूल्य की दवा लदे ट्रक लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि चालक ने जंदाहा थाने को घटना की सूचना दी। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
अपराधियों ने लूटी 50 लाख की दवा