बजाज ऑटो का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई 30 जनवरी(वार्ता)। मोटरसाइकिल एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1262 कराेड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1102करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के निदेशक मंडल की गुरूवार को हुयी बैठक के बाद जारी वित्त्तीय परिणाम के अनुसार दिसंबर 2019 में समाप्त इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 8006 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 7849 करोड़ रुपये की तुलना में दाे प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल बिक्री 12 लाख दाे हजार 486 इकाई रही है जो दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में बेचे गये कुल 12 लाख 59 हजार 828 वाहनों की तुलना में पांच प्रतिशत कम है। घरेलू बाजार में कंपनी ने इस अवधि में 639714 वाहनों की बिक्री की जो दिसंबर 2018 में बेचे गये 735111 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत कम है। हालांकि इस अवधि में कंपनी का निर्यात सात फीसदी बढ़कर 562772 वाहनों पर पहुंच गया।