बीजिंग, 24 जनवरी (वार्ता)। चीन में घातक कोरोनावायरस के संक्रमण के बाद राजधानी बीजिंग में उच्च स्तरीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और प्रशासन ने इससे निपटने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीजिंग में कोरोनावायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसे देखते हुए शंघाई शहर में नये चिकित्सा निर्देश जारी किए गये हैं।
इस बीच, चिकित्सा सूत्रों ने बताया इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक लोग पीड़ित हैं और जो डाॅक्टर पीड़ितों का उपचार कर रहे हैं उनमें भी इस बीमारी के लक्ष्ण पाए गये हैं। ऐसे चिकित्साकर्मियों की संख्या 15 से अधिक बताई जा रही है।
समाचार पत्र ‘द साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को बताया की इस बीमारी से पीड़ित लोगों में डाक्टरों और नर्सें हैं और निश्चित तौर पर इनकी संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं।
हांगकांग विश्वविद्यालय के एक डाक्टर के हवाले से समाचार पत्र ने बताया कि इसका कारण शायद यह हो सकता है कि पहले चिकित्साकर्मियों को इस बात की जानकारी नहीं थी, इसका संपर्क मानव से मानव तक होता है और यह बाद में पता चला है कि बीमारी का संक्रमण एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक होता है।
हाल ही ताजा आंकड़ों के अनुसार चीन में पहले ही 870 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है और कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, कोरिया, वियतनाम , सिंगापुर और थाइलैंड में इसकी पुष्टि की जा चुकी है।
बीजिंग में काेरोनावायरस के बाद उच्च स्तरीय आपातकाल की घोषणा