नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता)। छत्तीसगढ़ के 16 कलाकारों ने शुक्रवार को यहां लाल किले में आयोजित ‘भारत पर्व’ कार्यक्रम में राज्य की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ से आए विभिन्न कलाकारों ने ‘लोक धरोहर’ कार्यक्रम के तहत करमा और ददरिया नृत्य, गणेश वंदना, भारत वंदना तथा स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी। कलाकार रोहित कुमार साहू ने विभिन्न स्थानीय नृत्य रूपों का संकलन प्रस्तुत किया जबकि वरिष्ठ कलाकार राकेश तिवारी के साथ-साथ लोक गायक दीनदयाल रंगारी और असवंतिन ने लोक गीत प्रस्तुत किए।
‘भारत पर्व’ केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन से पांच दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का हिस्सा है।
छत्तीसगढ़ के 16 कलाकारों ने ‘भारत पर्व’ में की सहभागिता