एससीओ शिखर बैठक के लिए पाकिस्तान को न्यौता भेजेगा भारत

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) भारत ने आज खुलासा किया कि वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी निमंत्रित करेगा।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 2020 के शिखर सम्मेलन की मेज़बानी भारत करेगा। यह सम्मेलन इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत एससीओ के सभी आठ सदस्य देशों एवं चार पर्यवेक्षकों, छह संवाद साझीदार एवं मेहमान देशों को निमंत्रित करेगा।
एससीओ में भारत, चीन, रूस, कज़ाखस्तान, किर्गीजस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान एवं उज़्बेकिस्तान सदस्य हैं। भारत एवं पाकिस्तान 2017 में सदस्य बने थे।