मेलबोर्न, 13 जनवरी (वार्ता) आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग और पर्यावरण की मौजूदा स्थिति की चिंताओं के बीच स्विस मास्टर रोजर फेडरर को प्रख्यात पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है।
फेडरर ने सोमवार को आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के राहत कार्यों के लिये बड़े दान की घोषणा की। लेकिन थनबर्ग से मिल रही आलोचनाओं के लिये भी उन्हें अपनी सफाई देनी पड़ी है।
स्विस मास्टर की थनबर्ग सहित दुनियाभर के कई पर्यावरणविदों ने खनिज ईंधन में निवेश करने वाले प्रायोजकों से संबंध रखने के लिये काफी आलोचना की थी। फेडरर ने कहा कि वह बुधवार को प्रदर्शनी मैच में आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिये दान करेंगे।
38 वर्षीय फेडरर ने मेलबोर्न में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,“ यदि कोई भी इसके लिये दान दे सके तो बहुत अच्छा होगा, हम सभी को इस मुश्किल घड़ी में एकता दिखाने की ज़रूरत है जहां सभी इस समय देश में एकजुट हैं।”
उन्होंने कहा,“हमें इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिये कदम उठाने होंगे ताकि इस स्तर पर ऐसा दोबारा न हो। हम समझते हैं कि आग को रोकना मुश्किल है लेकिन इस स्तर पर ऐसी घटना न हो, इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि यह बहुत बड़ा देश है।”विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर, नंबर वन स्पेन के राफेल नडाल और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स बुधवार को मेलबोर्न पार्क में प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे जहां 20 जनवरी से आस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन भी होना है।
सभी दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिये खुलकर दान दिया है, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 50 करोड़ से अधिक जानवर भी मारे गये हैं।
फेडरर ने अपनी आलोचना पर कहा,“ मैं उन युवा पर्यावरण कार्यकर्ताओं का आभारी हूं जो हम सभी को हमारे व्यवहार के लिये आगाह कर रहे हैं। मैं इस बात के लिये उनका धन्यवाद करूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने मुझे मेरी जिम्मेदारियों को याद कराया है। बतौर एक एथलीट और एक कारोबारी के तौर पर मैं अपने प्रायोजकों से इस अहम मुद्दे पर बात ज़रूरी करूंगा।”
ग्रेटा थनबर्ग ने की फेडरर की आलोचना