गांधीनगर, 09 जनवरी गुजरात विधानसभा का विशेष एकदिवसीय सत्र कल आयोजित होगा जबकि बजट सत्र 24 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।
राज्य के विधायी कार्य राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि कल का सत्र मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति को आरक्षण की अवधि को 25 जनवरी के बाद दस और साल के विस्तार के लिए संसद में पारित संविधान के 126 वें संशोधन को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित करने के लिए आहूत किया गया है। संविधान के अनुच्छेद 368 के अनुसार इस संशोधन को प्रभावी बनाने के लिए देश की कुल विधानसभाओं में से आधी का समर्थन मिलना जरूरी है। साल का पहला सत्र होने के कारण इसकी शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बजट सत्र की शुरूआत 24 फरवरी से होगी और वित्त मंत्री नीतिन पटेल पहले ही दिन बजट पेश करेंगे। 31 मार्च तक चलने वाले सत्र के दौरान कुल 25 कार्यदिवस होंगे।
गुजरात विस का विशेष एकदिवसीय सत्र कल, बजट सत्र 24 फरवरी से