हरदोई, 09 जनवरी उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने अलग-अलग खेत से महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की हरपालपुर कोतवाली इलाके में कूड़ा नगरिया गांव निवासी राजा राम किसान की 45 वर्षीय पत्नी उमा कल शाम खेतों की रखवाली करने घर से निकली थी और रात को वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गई । उन्होंने बताया कि महिला का शव खेत से कुछ दूर पर फर्रुखाबाद जिले के ज्ञानपुर गांव के निकट खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।
उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के भूपतीपुर नगला गांव के किसान 55 वर्षीय अमर सिंह भी बुधवार रात अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गए थे। उनका शव भी खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। आशंका है कि सांड ने किसान पर हमला कर दिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है।
हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में महिला एवं पुरुष के शव बरामद