केजरीवाल ने जानबूझ कर बचाया निर्भया कांड के दोषियों को : भाजपा

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर आज आरोप लगाया कि वह जानबूझ कर निर्भया बलात्कार कांड के चारों आरोपियों को फांसी पर लटकने से बचाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “देश को झकझोरने वाले निर्भया केस के आरोपी आज तक फांसी पर नहीं लटके, इसका एकमात्र कारण दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की लापरवाही है। उच्चतम न्यायालय ने उनकी अपील 2017 में ही खारिज कर दी थी और उन्हें फांसी की सजा दी थी।”
श्री जावड़ेकर ने कहा कि लेकिन एक प्रक्रिया के तहत तिहाड़ जेल प्रशासन उच्चतम न्यायालय के फैसले के 14 दिनों के भीतर दोषियों को एक नोटिस देता है कि अब आपको कोई दया याचिका या अपील दाख़िल करनी है तो कर लो, अन्यथा फांसी हो जाएगी। लेकिन उन्हें ये नोटिस ढाई साल तक दी ही नहीं गयी, ये देरी उन अपराधियों से दिल्ली सरकार की सहानुभूति को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का वकील अदालत में कह रहा है कि 22 जनवरी को फांसी नहीं हो सकती है। दोषियों के पास अपील करने का वक्त है। पर ये वक्त किसने दिया। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार चाहती और दोषियों को समय पर नोटिस मिल जाता तो आरोपियों को कब की फांसी दी जा चुकी होती लेकिन उसने जानबूझ कर मामले को लटकाया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है।