लव आजकल में सलमान के सुपरफैन होंगे कार्तिक आर्यन


मुंबई 22 जनवरी (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म लव आजकल में दबंग स्टार सलमान खान के सुपरफैन बने नजर आयेंगे।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म लव आजकल का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे लेकर फैंस ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी थीं। कार्तिक अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कार्तिक, सलमान के एक पोस्टर के साथ पोज देते हुए देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर के सहारे उन्होंने फिल्म के एक कैरेक्टर रघु को इंट्रोड्यूस कराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “मैंने भी प्यार किया। मिलिए रघु से, कल, 1990, लवआजकल।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म वर्ष 2009 में प्रदर्शित इसी नाम से बनी इम्तियाज अली की ही फिल्म का सीक्वल है। लवआजकल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने जा रही है।