महिला के विभिन्न रंगो को पेश करेंगी भूमि


मुंबई 09 जनवरी  बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्मों में महिलाओं के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित करेंगी।

वर्ष 2019 में भूमि की ‘सांड की आंख’, ‘बाला’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी थी। इन फिल्मों में भूमि के अभिनय को बेहद पसंद किया गया। भूमि पेडनेकर ने इस साल के लिये भी तैयारी कर ली है। वह 2020 को लेकर बेहद पॉजिटिव हैं। भूमि ने इस साल को लेकर कुछ प्लान बना लिए हैं।

भूमि का कहना है कि इस वह महिलाओं के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि मैं सिनेमा में महिलाओं को कैसे प्रदर्शित करती हूं और अगले साल आप मुझे कुछ खास, स्वतंत्र, आत्मविश्वासी और व्यक्तिगत महिलाओं के किरदार में देखेंगे। मुझे लगता है कि मैं 2020 में एक महिला होने के विभिन्न रंगों का प्रदर्शन करूंगी।”