नाइजीरिया में पाइपलाइन विस्फोट: मृतकों की संख्या पांच हुई

अबुजा, 21 जनवरी (शिन्हुआ) नाइजीरिया की आर्थिक राजधानी लागोस में एक तेल पाइपलाइन विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।
नाइजीरिया के राष्ट्रीय पेट्रोलियम निगम (एनएनपीसी) ने बताया कि रविवार रात हुए इस विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। इससे पहले नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा था कि लागोस के अलीमोशो क्षेत्र में हुए विस्फोट के बाद दो शव बरामद किये गये जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत है।
एनएनपीसी के समूह प्रबंध निदेशक मेले क्यारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस आग में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग कई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पाइपलाइन से तेल चोरी करने के लिए चोर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे ऐसी भीषण दुर्घटनाएं होती हैं।
एनएनपीसी ने बताया था कि नाइजीरिया में तेल पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने के मामले अगस्त 2019 में बढ़े हैं। जून की तुलना में जुलाई में ऐसी घटनाओं की संख्या में 115 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता नोसा ओकुंबोर ने बताया कि इस घटना में मारे गए पीड़ितों में कम से कम एक बच्चा शामिल है।
विस्फोट के कारण 40 फुट के कंटेनर से लदे 11 ट्रक भी नष्ट हो गये और इससे भड़की आग की चपेट में आकर सात इमारतें धराशायी हो गयीं।