निर्भया मामला: पवन जल्लाद पहुंचे तिहाड़, फांसी लगाने का किया अभ्यास


नयी दिल्ली। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चार दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ कारावास से पवन जल्लाद तिहाड़ जेल परिसर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पवन ने गुरुवार को तिहाड़ प्रशासन को यहां पहुंचने की विधिवत जानकारी दी। तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया, ‘‘पवन ने फांसी देने का अभ्यास किया, जो बिना किसी परेशानी के संपन्न हुआ।’’अधिकारी के मुताबिक पवन जेल परिसर में ही रहेंगे और फांसी के फंदे की मजबूती सहित अन्य तैयारियों की जांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी है, लेकिन फांसी टल भी सकती है क्योंकि एक दोषी ने बुधवार को राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की जबकि एक अन्य दोषी ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की है।