पहाड़गज में प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग, एक की मौत


नयी दिल्ली 09 जनवरी  दिल्ली के पहाड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार को तड़के आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, 0238 में पहाड़गंज के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत बाद 32 दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवान किया। सुबह आठ बजे के आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुयी है।