नयी दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता) उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार तड़के बैटरी बनाने की फैक्ट्री में लगी आग के मामले की जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
आग की वजह से इमरात का एक हिस्सा गिर गया जिसमें बचाव कार्य में जुटे बड़ी संख्या में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घायल हो गए थे। घायलों में एक अग्निशमन कर्मी अमित बालियान की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच को अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया है। आग बुझाने के दौरान ही विस्फोट हो जाने से इमारत का बड़ा हिस्सा नीचे आ गया।
राजधानी में पिछले एक माह के भीतर आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले अनाज मंडी में भयानक आग हादसे में 44 लोगों की और किरारी में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
पीरागढ़ी आग हादसे की जांच अपराध शाखा को